बजट सत्र के पहले चरण की समाप्ति के साथ ही तेल कंपनियां पेट्रोल के दाम बढ़ाने की तैयारी में जुट गई हैं। माना जा रहा है कि एक अप्रैल से सार्वजनिक क्षेत्र की तीनों तेल कंपनियां दाम में तीन रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी करेंगी। सूत्रों के मुताबिक तेल कंपनियों को पेट्रोल पर प्रति लीटर 6.43 रुपये का नुकसान हो रहा है। 20 फीसदी बिक्री कर को इसमें जोड़ दें तो दिल्ली में यह वृद्धि 7.72 रुपये प्रति लीटर बैठती है। मगर एक बार में इतनी वृद्धि करना मुश्किल है। इसलिए इसमें तीन या चार रुपये प्रति लीटर की वृद्धि संभव है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम इस समय करीब 125 डॉलर प्रति बैरल के आसपास हैं। इस वजह से तेल कंपनियों का नुकसान बढ़ता जा रहा है। नियम के तहत तेल कंपनियां हर महीने की एक और 16 तारीख को कीमतों की समीक्षा करती हैं। तेल कंपनियों ने पिछली बार एक दिसंबर को पेट्रोल के दामों में संशोधन किया था। तब कीमतें 78 पैसे प्रति लीटर घटाई गई थीं। इस समय दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 65.64 रुपये प्रति लीटर है। सरकार ने हालांकिपेट्रोल की कीमतें को जून, 2010 में ही नियंत्रण मुक्त कर दिया था। मगर पांच राज्यों में चुनाव और उसके बाद बजट सत्र की शुरुआत के कारण कंपनियों पर दाम नहीं बढ़ाने का सरकार की ओर से अप्रत्यक्ष दबाव था। चुनाव निपट जाने के बाद सरकार की ओर से भी तेल कंपनियों को हरी झंडी मिलती दिख रही है।
No comments:
Post a Comment