दूध, अंडा, मीट जैसे प्रोटीन उत्पादों की कीमतों में तेज बढ़ोतरी ने मार्च में खुदरा महंगाई की दर को दोहरे अंक के नजदीक पहुंचा दिया है। महंगाई की दर को इस स्तर तक लाने में ईधन और सब्जियों की कीमतों ने भी महती भूमिका निभाई है। खुदरा महंगाई के मार्च, 2012 के आंकड़ों के मुताबिक इस महीने इसकी दर 9.47 प्रतिशत पर पहुंच गई है। फरवरी, 2012 में खुदरा महंगाई की दर 8.83 प्रतिशत रही थी। दूध की कीमतों में अभी और बढ़ोतरी की आशंका है। लिहाजा, आने वाले महीनों में खुदरा महंगाई की दर के दहाई अंक के पार जा सकती है। खुदरा महंगाई की दर का आकलन शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों के मिले-जुले खुदरा मूल्य सूचकांक के आधार पर किया जाता है। सूचकांक के मुताबिक दूध और इसके उत्पादों की कीमतों में पिछले साल के मार्च महीने के मुकाबले 15.22 प्रतिशत वृद्धि हुई है। अंडा, मछली और मांस के उत्पादों की कीमत 10.06 प्रतिशत बढ़ी है। तेल और वसा उत्पादों की कीमतें भी इस अवधि में तेजी से बढ़ी हैं। इनमें पिछले साल के मुकाबले मार्च 2012 में 14.20 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई है। गैरखाद्य उत्पादों में कपड़े, बेडिंग और फुटवियर मार्च में महंगे हुए हैं। इनकी कीमतों में 12.50 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है।
No comments:
Post a Comment