Thursday, November 1, 2012

विकास दर 5.5 फीसद से घटी तो आरबीआइ उठाएगा कदम


मुंबई, प्रेट्र : विकास दर बढ़ाने को तरजीह न देने के आरोपों पर रिजर्व बैंक गवर्नर डी सुब्बाराव ने अपना रुख साफ किया है। उन्होंने कहा कि अगर अर्थव्यवस्था की रफ्तार मौजूदा साढ़े पांच फीसद से कम रहती है तो केंद्रीय बैंक इस दिशा में कदम उठाएगा। उन्होंने उम्मीद जताई की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में इसमें तेजी आएगी। वैसे, आरबीआइ ने चालू वित्त वर्ष के लिए 5.8 फीसद विकास दर का ताजा अनुमान लगाया है। मंगलवार को मौद्रिक समीक्षा के बाद बुधवार को अर्थशास्ति्रयों और विश्लेषकों संग बैठक में उन्होंने यह बात कही। विशेषज्ञों के सवालों का जवाब देते हुए सुब्बा ने कहा कि आरबीआइ के अनुमानों के मुताबिक अगली तिमाहियों में विकास दर में बढ़ोतरी होगी। उन्होंने कहा कि मार्च तिमाही में वृद्धि दर 5.3 फीसद रही थी जो जून तिमाही में बढ़कर 5.5 फीसद हो गई है। मौद्रिक समीक्षा के दौरान भी उन्होंने कहा था कि सरकार ने हाल में आर्थिक सुधार के जो फैसले किए हैं उससे अर्थव्यवस्था की रफ्तार बढ़ेगी।
Dainik Jagran National Edition 01-11-2012   Economics page -11


No comments:

Post a Comment