Friday, September 7, 2012

घटेगा 12वीं योजना का विकास लक्ष्य



नई दिल्ली, प्रेट्र : योजना आयोग ने 12वीं पंचवर्षीय योजना (वर्ष 2012-17) के दौरान विकास दर घटाने का प्रस्ताव किया है। आयोग सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) की सालाना वृद्धि दर का लक्ष्य 8.2 फीसद रख सकता है। पिछले साल राष्ट्रीय विकास परिषद (एनडीसी) द्वारा मंजूर किए गए 12वीं योजना के दृष्टिपत्र में नौ फीसद सालाना विकास दर का लक्ष्य रखा गया था। वैश्विक अर्थव्यवस्था की अनिश्चितता और घरेलू औद्योगिक क्षेत्र की सुस्ती के चलते लक्ष्य को कम रखने का प्रस्ताव किया गया है। सूत्रों के मुताबिक योजना आयोग 15 सितंबर को होने वाली पूर्ण बैठक में इस मसले पर विचार होगा। मार्च, 2011 में समाप्त हुई 11वीं पंचवर्षीय योजना में सालाना आठ फीसद की विकास दर हासिल हुई है। आयोग ने पंचवर्षीय योजना को लेकर अपना नया प्रस्ताव वैश्विक अर्थव्यवस्था की अनिश्चितता को ध्यान में रखते हुए तैयार किया है। इसके तहत योजना के अंतिम वर्ष 2016-17 में नौ फीसद की विकास दर हासिल करने का लक्ष्य है। पूर्ण बैठक में चर्चा के बाद यह प्रस्ताव कैबिनेट में विचार के लिए भेजा जाएगा। इसके बाद राष्ट्रीय विकास परिषद इस पर अंतिम फैसला करेगी। प्रधानमंत्री की अध्यक्षता वाली एनडीसी के सदस्यों में सभी प्रदेशों के मुख्यमंत्री और प्रमुख कैबिनेट मंत्री शामिल हैं।

No comments:

Post a Comment