Wednesday, September 21, 2011

सेंसेक्स का तिहरा शतक

रुपये में कमजोरी के चलते आइटी कंपनियों की आय बढ़ने की उम्मीद में निवेशकों ने इन्फोसिस और टीसीएस की अगुआई में चौतरफा लिवाली की। इससे मंगलवार को बंबई शेयर बाजार (बीएसई) का सेंसेक्स 353.93 अंक यानी 2.11 प्रतिशत उछलकर हफ्ते भर बाद फिर से 17 हजार के पार पहुंच गया। यह संवेदी सूचकांक 17,099.28 अंक पर बंद हुआ। एक दिन पहले यह गिरावट के साथ 16,745.35 अंक पर बंद हुआ था। इसी प्रकार, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 108.25 अंक यानी 2.15 प्रतिशत चढ़कर 5,140.20 पर बंद हुआ। सोमवार को यह 5,031.95 पर था। अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया दो साल के निचले स्तर 48.06 रुपये पर पहुंच गया है। रुपये की कमजोरी का लाभ सॉफ्टवेयर निर्यातक कंपनियों को मिलेगा, क्योंकि निर्यात बढ़ने से उनकी कमाई बढ़ेगी। भारतीय आइटी कंपनियों की 85 प्रतिशत आय अमेरिकी और यूरोपीय बाजारों से आती है। विदेशी बाजारों में तेजी के रुख का भी दलाल स्ट्रीट की कारोबारी धारणा पर सकारात्मक असर पड़ा। सेंसेक्स में खासा वजन रखने वाली कंपनियों- रिलायंस, इन्फोसिस और टीसीएस के शेयरों में तेजी भी बाजार में बढ़त की एक वजह रही। बीएसई का तीस शेयरों वाला सेंसेक्स इस दिन 16,768.63 अंक पर मजबूत खुला। कुछ समय बाद ही इसने सत्र के निचले स्तर 16,758.69 अंक को देख लिया। शुरू से ही तेजडि़यों ने बाजार को अपनी गिरफ्त में ले लिया। इनकी लिवाली के चलते अंतिम कारोबारी घंटे में यह सूचकांक सत्र के ऊंचे स्तर 17,135.44 अंक पर पहुंच गया। लिवाली के जोर से इस दिन बीएसई के सभी सूचकांक बढ़त पर रहे। आइटी के अलावा निवेशकों ने टेक्नोलॉजी, कंज्यूमर ड्यूरेबल और बैंकिंग कंपनियों के शेयरों में जबरदस्त दिलचस्पी दिखाई। सेंसेक्स की तीस कंपनियों में 28 के शेयर चढ़े, जबकि गिरने वाले सिर्फ 2 ही रहे

No comments:

Post a Comment