एफएमसीजी कंपनी गोदरेज कंज्यूमर प्रॉडक्टस (जीसीपीएल) ने उम्मीद जताई है कि अगले दस साल में उसकी आय बढ़कर दस गुना हो जाएगी। कंपनी कारोबार बढ़ाने के लिए घरेलू और अंतरराष्ट्रीय बाजारों में अपनी पहुंच बढ़ाएगी। पिछले वित्त वर्ष में कंपनी की आय 3,800 करोड़ रुपये रही थी। कंपनी की योजना ग्रामीण इलाकों में अपनी पहुंच मजबूत करने की है। साथ ही वह विदेशों में अधिग्रहण पर भी विचार कर रही है। जीसीपीएल के मुख्य वित्तीय अधिकारी पी गणेश ने कहा कि कंपनी अपेक्षाकृत कम कीमत वाले उत्पाद बनाने पर जोर देगी। कंपनी के विपणन उपाध्यक्ष तरूण अरोड़ा ने कहा कि हम 3,000 से अधिक जनसंख्या वाले गांवों और कस्बों तक पहुंचना चाहते हैं और इसके लिए हमें सस्ते उत्पादों की जरूरत होगी। जीवीके छह अरब डॉलर का निवेश करेगी नई दिल्ली : ऑस्ट्रेलिया स्थित कोयला खदान कंपनी हैनकॉक कोल का अधिग्रहण कर चुका जीवीके समूह हैनकॉन की परिसंपत्तियों के विकास पर पहले चरण में छह अरब डॉलर का निवेश करेगा। जीवीके समूह ने 1.26 अरब डॉलर में हैनकॉन का अधिग्रहण किया है। जीवीके पावर एंड इंफ्रास्ट्रक्चर के मुख्य वित्तीय अधिकारी इसाक जार्ज ने कहा कि कंपनी सिंगापुर स्थित सहयोगी कंपनी जीवीके कोल डेवलपर्स में कुछ हिस्सेदारी बेचकर करीब एक अरब डॉलर जुटाने की संभावना तलाश रही है। हिस्सेदारी बिक्री के बाद भी कंपनी में जीवीके की हिस्सेदारी 51 फीसदी बनी रहेगी। जार्ज ने कहा कि हैनकॉक की परिसंपत्तियों के विकास पर कुल 10 अरब डॉलर का निवेश किया जाएगा। इसमें से हमारा योगदान करीब छह अरब डॉलर का होगा। इस विकास योजना का वित्त पोषण 70:30 के अनुपात में ऋण इक्विटी के जरिए किया जाएगा। एवेरॉन्न की 12 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदेगा वार्के गु्रप नई दिल्ली : दुबई स्थित वार्के ग्रुप की कंपनी जेम्स एज्यूकेशन एवेरॉन्न एज्यूकेशन की 12 फीसदी हिस्सेदारी खरीदेगी। इस हिस्सेदारी बिक्री के लिए एवेरॉन्न एज्यूकेशन 138.23 करोड़ रुपये के तरजीही शेयर जारी करेगी। एवेरॉन्न ने एक बयान में कहा कि कंपनी के निदेशक मंडल ने 528 रुपये प्रति शेयर मूल्य पर 26.18 लाख इक्विटी शेयर जारी करने की मंजूरी दी है। एवेरॉन्न एज्यूकेशन वीसैट प्रौद्योगिकी का उपयोग करते हुए देश के 16 राज्यों में शिक्षा सेवाएं उपलब्ध करा रही है। पूर्व सैट प्रमुख सी अच्युतन का निधन मुंबई : प्रतिभूति अपीलीय न्यायाधिकरण (सैट) के पूर्व पीठासीन अधिकारी सी अच्युतन का सोमवार दोपहर दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। वह 70 वर्ष के थे। पुलिस के मुताबिक केरल में प्रसिद्ध सबरीमाला मंदिर में प्रवेश मिलने की प्रतीक्षा कर रहे अच्युतन को अचानक यह दौरा पड़ा। उनके पुत्र अनूप उस समय उनके साथ मौजूद थे। अच्युतन को पंपा जनरल हास्पिटल ले जाया गया जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। अच्युतन उन निदेशकों में से एक थे जिन्हें घोटाले के बाद सत्यम कंप्यूटर को उबारने के लिए सरकार द्वारा नियुक्त किया गया था। वह सेबी की नई अधिग्रहण नियमन सलाहकार समिति के भी अध्यक्ष रह चुके थे
No comments:
Post a Comment