ड्रैगन ने लुधियाना की साइकिल इंडस्ट्री को निगलना शुरू कर दिया है। साइकिल के अधिकतर पार्ट्स चीन से आयात किए जा रहे हैं। आयात का यह आंकड़ा 1,200 करोड़ रुपये सालाना तक पहुंच गया है। इसमें तेजी से बढ़ोतरी जारी है।देश-दुनिया में मशहूर लुधियाना का साइकिल उद्योग ड्रैगन के इस हमले से अपना बाजार गंवा रहा है। आज एलॉय रिम, स्पोक्स, हब, स्टील बॉल, एयर पंप जैसे अधिकतर साइकिल पार्ट्स चीन से आयात किए जा रहे हैं। यूनाइटेड साइकिल एंड पार्ट्स मैन्युफैक्चरर्स एसोसिएशन के पूर्व चेयरमैन मनजीत सिंह खालसा के अनुसार साइकिल निर्माण में इस्तेमाल किए जाने वाले अधिकांश स्पेयर पार्टस चीन से आ रहे हें। इससे छोटे घरेलू साइकिल उद्योग को भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है। एसोसिएशन के नवनिर्वाचित अध्यक्ष गुरमीत सिंह कुलार के मुताबिक प्रदेश के साइकिल उद्योग में चीन से इन पार्ट्स का आयात लगातार बढ़ता जा रहा है
No comments:
Post a Comment