Wednesday, November 30, 2011

प्रधानमंत्री ने महंगाई कम होने की उम्मीद जताई


प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने मंगलवार को भरोसा दिलाया कि कृषि उत्पादन में सुधार करने सहित सरकार के विभिन्न ठोस उपायों के चलते अगले कुछ महीनों में महंगाई काफी कम हो जाएगी। सिंह ने कहा, ‘सरकार इस महंगाईसमस्या से निपटने के लिए प्रतिबद्ध है। हम खाद्य मुद्रास्फीति को कम करने, कृषि उत्पादकता और उत्पादन में सुधार करने के उपाय कर रहे हैं। हम हरित क्रांति को पूर्वी क्षेत्रों तक बढ़ाने के लिए कदम उठा रहे हैं। इसके अलावा भंडारण और कोल्ड स्टोरेज के हालातों में भी सुधार लाया जा रहा है। प्रधानमंत्री ने कहा कि वि अर्थव्यवस्था के प्रतिकूल हालात के बावजूद हमें उम्मीद है कि सरकार द्वारा किए गए ठोस उपायों की वजह से अगले कुछ महीनों में महंगाई काफी कम हो जाएगी। उन्होंने कहा कि हमें यह भी मानना चाहिए कि भारत जिस तेज विकास के दौर से गुजर रहा है उसमें खाद्य पदाथरें और दूसरी चीजों की मांग बढ़ती है इससे मांग और आपूर्ति के बीच अंतर पैदा होता है। प्रधानमंत्री ने भारतीय युवा कांग्रेस के दो दिवसीय अधिवेशन के समापन समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि हमारा देश पेट्रोलियम की अपनी जरूरतों का 80 फीसदी आयात करता है, इसलिए अंतरराष्ट्रीय बाजार में तेल की कीमतें बढ़ने पर हमें भी अपने देश में पेट्रोलियम उत्पादों की कीमतें बढ़ानी पड़ती हैं। इसका असर दूसरी वस्तुओं की कीमतों पर भी पड़ता है। उन्होेंने कहा, ‘फिर भी सरकार ने सुनिश्चित किया है कि देश में डीजल, मिट्टी का तेल और रसोई गैस के दाम काबू में रहें। पिछले डेढ़ सालों में हमने महंगाई कम करने के लिए बहुत से कदम उठाए हैं जिसमें वित्तीय और मौद्रिक नीति से संबंधित उपाय शामिल हैं। कई खाद्य वस्तुओं के निर्यात पर समय समय पर रोक लगाई है तथा जरूरी चीजों की आपूर्ति बढ़ाने के लिए आयात में ढील दी है।
प्रधानमंत्री सिंह ने कहा, ‘हमारे सामने जो चुनौतियां हैं उनका मुकाबला करना कोई आसान काम नहीं है। इन दिनों वि अर्थव्यवस्था में मंदी आई हुई है। अमेरिका और पश्चिमी यूरोप के देशों में आर्थिक हालात ठीक नहीं होने से दुनिया के ज्यादातर देशों पर असर पड़ रहा है।प्रधानमंत्री ने कहा, ‘मध्यपूर्व के कई देशों में राजनीतिक अस्थिरता बनी हुई है। इस तरह के मुिश्कल हालात से निपटने की क्षमता और अनुभव सिर्फ कांग्रेस पार्टी की सरकार के पास ही होता है। हमने साल 2008 की कठिन आर्थिक परिस्थितियों का सामना बहुत अच्छी तरह किया था और हमें विास है कि हम एक बार फिर इस काम में सफल होंगे।उन्होंने कहा कि पिछले साढ़े सात वर्ष में कांग्रेस नीत संप्रग सरकार ने देश को मजबूत बनाने और उसे प्रगति के रास्ते पर आगे ले जाने के लिए तमाम कदम उठाए हैं। हमारे आर्थिक विकास की तेज रफ्तार से हासिल संसाधनों को हमने सामाजिक क्षेत्रों के बड़े कार्यक्र मों में लगाया है ताकि आम आदमी को और समाज के कमजोर तबकों को फायदा मिल सके। सिंह ने कहा कि सूचना के अधिकार की वजह से शासन में पारदर्शिता और जवाबदेही लाने में मदद मिल रही है। हम इन कोशिशों को और आगे बढ़ाना चाहते हैं। आने वाले दिनों में खाद्य सुरक्षा के जरिए हम यह सुनिश्चित कराना चाहते हैं कि हमारे देश का कोई भी नागरिक भूखा नहीं सोए।उन्होंने कहा, ‘सरकार और उसकी एजेंसियों के काम में भ्रष्टाचार कम करने और उसे चुस्त-दुरुस्त बनाने के लिए भी हम आने वाले दिनों में कई कदम उठाएंगे इनमें लोकपाल, नागरिक शिकायत निवारण और सरकारी खरीद के लिए कानून बनाना शामिल है। हमारी यह कोशिश जारी रहेगी कि विकास का फायदा हमारे देश के हर नागरिक तक पहुंचे खासतौर पर उन तबकों तक जो प्रगति के रास्ते में पीछे छूट गए हैं।

No comments:

Post a Comment