Thursday, November 24, 2011

रसातल में पहुंचा रुपया


अंतर बैंक विदेशी मुद्रा बाजार में बुधवार को रुपए में गिरावट लगातार आठवें दिन भी जारी रही। कल के मुकाबले यह छह पैसे और टूट कर 52.35 : 36 रुपए प्रति डालर पर बंद हुआ जो इसका अब तक सबसे कमजोर स्तर है। बाजार में आज यह धाराणा भी फैली कि रिजर्व बैंक ने बाजार में हस्तक्षेप किया है। डीलरों का कहना है कि भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा कथित हस्तक्षेप के बावजूद आयातकों की डालर मांग के से रुपया दबाव में बना हुआ है। इसके अलावा विदेशी निवेशकों के हाथ खींच लिए जाने से भी बाजार धारणा प्रभावित हुई। वित्त मंत्री प्रणव मुखर्जी ने रुपए के मूल्य में गिरावट का जिक्र करते हुए कहा, ‘रिजर्व बैंक हालात पर करीबी निगाह रखे हुए है और सभी जरूरी कदम उठाएगा।सुबह रुपया कमजोरी के रख के साथ खुला। गैर सरकारी बैंकों द्वारा डालर बिकवाली तथा संभवत:रिजर्व बैंक हस्तक्षेप से यह स्थानीय मुद्रा मजबूत हो कर 51.70 तक पहुंच गई थी।

No comments:

Post a Comment