Saturday, November 26, 2011

रुपया 19 पैसे लुढ़का


शेयर बाजार में कमजोरी के रुख और आयातकों की ताजा डालर मांग से अमेरिकी मुद्रा के मुकाबले रुपया 19 पैसे कमजोर होकर 52.25:26 रुपए प्रति डालर पर बंद हुआ। पूंजी के सतत बहिप्र्रवाह के साथ साथ विदेशों में डालर में मजबूती के रुख के कारण रुपए पर दबाव बना रहा। इस बीच चंडीगढ़ में भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर डी. सुब्बाराव ने कहा कि रिजर्व बैंक रुपये के उतार चढ़ाव पर निगाह रखे हुए है। अन्तरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया 52.15:16 रुपए प्रति डालर पर कमजोर खुला और तत्काल 52.06 रुपए प्रति डालर के स्तर को छू गया। कारोबार के दौरान यह 52.46 रुपए प्रति डालर तक नीचे जाने के बाद अंत में 52.25:26 रुपये प्रति डालर पर बंद हुआ। बंबई शेयर बाजार का सूचकांक आज 163 अंकों की गिरावट प्रदर्शित करता हुआ बंद हुआ। विदेशी संस्थागत निवेशकों ने 15 नवंबर के बाद से पिछले 18 दिनों में बाजार से करीब एक अरब डालर की निकासी की है जिसए रुपए पर दबाव बढ़ गया। इस बीच भारतीय रिजर्व बैंक ने संदर्भ दर 52.1665 रुपए प्रति डालर और 69.4263 रुपए प्रति यूरो तय की है। पौंड, यूरो और जापानी येन के मुकाबले रुपए में मजबूती रही।

No comments:

Post a Comment