Saturday, July 16, 2011

बनेंगे 25 नए टेक्सटाइल पार्क

ठ्ठजागरण ब्यूरो, नई दिल्ली केंद्र सरकार घरेलू कपड़ा उद्योग को मजबूत करने के लिए देश के विभिन्न शहरों में 25 नए टेक्सटाइल पार्क लगाने पर विचार कर रही है। इस बारे में अगले दस दिन के भीतर फैसला होने की उम्मीद है। इसके साथ ही कॉटन यार्न निर्यातकों को ड्यूटी ड्रा बैक की सुविधा बहाल करने पर भी गंभीरता से विचार हो रहा है। यह जानकारी वाणिज्य व उद्योग और टेक्सटाइल मंत्री आनंद शर्मा ने दी। शर्मा ने शुक्रवार को टेक्सटाइल उद्योग की समस्याओं पर विभिन्न पक्षों के साथ काफी लंबी बैठक की। बैठक में घरेलू बाजार में कॉटन यार्न की कीमतों में भारी गिरावट का मुद्दा काफी सरगर्मी से उठाया गया। उद्योग जगत का कहना है कि घरेलू बाजार में इसकी कीमत घटने की वजह से उन्हें निर्यात में घाटा हो रहा है। साथ ही ब्याज दर बढ़ने की वजह से निर्यातकों की लागत बढ़ गई है। वे बांग्लादेश, पाकिस्तान के टेक्सटाइल निर्यातकों के सामने नहीं टिक पा रहे हैं। ऐसे में निर्यात घाटा को पूरा करने के लिए टेक्सटाइल निर्यातक ड्यूटी ड्रा बैक की मांग कर रहे हैं। सरकार ने इन्हें ड्यूटी ड्रा बैक की सुविधा मार्च, 2010 से ही देनी बंद कर दी है। आनंद शर्मा ने संवाददाताओं से कहा कि मैं वित्त मंत्री से यह सिफारिश करूंगा कि वह अप्रैल, 2011 से ही टेक्सटाइल निर्यातकों को ड्यूटी ड्रा बैक की सुविधा बहाल करें। टेक्सटाइल पार्क लगाने के बारे में उन्होंने बताया कि अभी देश में इस तरह के 40 पार्क काम कर रहे हैं। इसके अलावा 25 और लगाएं जाएंगे। इनकी योजना तैयार है। इन नए टेक्सटाइल पार्क में निजी क्षेत्र की तरफ से 5,000 करोड़ रुपये निवेश होने की संभावना है। इसमें हजारों लोगों को रोजगार प्राप्त होगा

No comments:

Post a Comment