Wednesday, September 21, 2011

कमजोर पड़े सोना-चांदी

लगातार दो सत्रों की तेजी के बाद मंगलवार को सोने-चांदी में गिरावट आई। विदेशी बाजारों में कमजोरी के बीच स्टॉकिस्टों ने इनमें बिकवाली की। इससे पीली धातु 310 रुपये टूटकर 28 हजार 300 रुपये प्रति दस ग्राम हो गई। इसी तरह चांदी 800 रुपये लुढ़क कर 64 हजार 200 रुपये प्रति किलो पर बंद हुई। अंतरराष्ट्रीय बाजार में एक रोज पहले सोना गिरावट के साथ 1,770.07 डॉलर प्रति औंस पर बंद हुआ था। चांदी भी टूटकर बंद हुई थी। इसका असर घरेलू बाजार की कारोबारी धारणा पर भी पड़ा। इस दिन शेयर बाजारों में तेजी देख निवेशकों ने कीमती धातुओं में मुनाफावसूली कर शेयरों में निवेश किया। यह भी सोने-चांदी में गिरावट की एक वजह रही। स्थानीय सराफा बाजार में सोना आभूषण के दाम 310 रुपये के नुकसान के साथ 28 हजार 150 रुपये प्रति दस ग्राम पर बंद हुए। आठ ग्राम वाली गिन्नी भी 100 रुपये टूटकर 22 हजार 700 रुपये हो गई। चांदी साप्ताहिक डिलीवरी 995 रुपये की हानि के साथ 64 हजार 100 रुपये प्रति किलो बोली गई। चांदी सिक्का 1,000 रुपये की गिरावट के साथ 72,000-73,000 रुपये प्रति सैकड़ा हो गया

No comments:

Post a Comment