Saturday, June 4, 2011

20 साल में 21 गुना होगी अर्थव्यवस्था


भारतीय अर्थव्यवस्था वर्ष 2030 तक मौजूदा 1,400 अरब डॉलर से बढ़कर 30 हजार अरब डॉलर की हो जाएगी। देश के प्रमुख उद्योगपति मुकेश अंबानी ने यह अनुमान लगाया है। इसे अगर अपने रुपये में कहें तो फिलहाल अर्थव्यवस्था का आकार करीब 63 हजार अरब रुपये का है, जबकि बीस साल बाद का आंकड़ा 13.5 लाख अरब रुपये बैठता है। इस आंकड़े के मुताबिक 20 बरस बाद देश की अर्थव्यवस्था आज के मुकाबले साढ़े इक्कीस गुना बड़ी होगी। अंबानी के मुताबिक जल्दी ही यह अमेरिका और चीन के बाद विश्व की तीसरी बड़ी ताकत बन जाएगी। मुकेश ने शुक्रवार को कंपनी की सालाना आम बैठक में भारतीय अर्थव्यवस्था के उम्मीद भरे अनुमान पेश किए। उन्होंने कहा कि भारत के लगातार ऊंची विकास दर की राह पर बढ़ने से अर्थव्यवस्था के हर क्षेत्र का जोरदार विस्तार होगा। इससे बडे़ पैमाने पर रोजगार के अवसर पैदा होंगे। अंबानी के मुताबिक रिलायंस आक्रामक तरीके से नए क्षेत्रों में कदम रखकर विकास की इस रफ्तार में भागीदार बनने के लिए तैयार है। इस दौड़ में कंपनी के सामने जिंसों के ऊंचे दामों, बढ़ती उत्पादन लागत और महंगाई से भी जूझने की चुनौतियां होंगी।

No comments:

Post a Comment