Wednesday, November 30, 2011

बेरोजगार हो जाएंगे लाखों व्यापारी : जदयू


जनता दल (यू) ने कहा कि केंद्र सरकार खुदरा व्यापार क्षेत्र में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश का फैसला जब तक वापस नहीं ले लेती पार्टी संसद की कार्यवाही को चलने नहीं देगी। पार्टी संसदीय दल के महासचिव डॉ. मोनाजिर हसन, कोषाध्यक्ष दिनेश चंद्र यादव और सांसद महेश्वर जारी ने कहा कि खुदरा व्यापार क्षेत्र में 51 प्रतिशत विदेशी पूंजी निवेश की इजाजत दिए जाने से देश के लाखों गरीब खुदरा व्यापारी बेरोजगार हो जाएंगे। जदयू सांसदों ने कहा कि सदन में इस मुद्दे पर बहस कराने की कोई आवश्यकता नहीं है। सरकार को इसे अविलंब वापस लेना चाहिए। सरकार जब तक कैबिनेट के अपने फैसले को वापस नहीं लेती, संसद की कार्यवाही नहीं चलने दी जाएगी। विपक्ष को विश्वास में ले सरकार : राजनाथ चंडीगढ़ : भाजपा के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राजनाथ सिंह ने कहा कि एफडीआइ पर संसद में पैदा गतिरोध को समाप्त करने के लिए केंद्र सरकार विपक्ष को विश्वास में ले। मंगलवार को चंडीगढ़ में पार्टी कार्यालय में आयोजित पत्रकार वार्ता में उन्होंने कहा कि एफडीआइ पर केंद्र सरकार जानबूझ कर विपक्ष को उत्तेजित कर रही है। सरकार नहीं चाहती कि संसद सुचारू रूप से चले। एफडीआइ पर पैदा गतिरोध समाप्त करने के लिए सरकार संसद में खुलकर चर्चा करनी चाहिए। मल्टी ब्रांड रिटेल में प्रत्यक्ष निवेश पर रिटेल रेट का विरोध करना ठीक है। दरअसल एफडीआइ पर सरकार ने अमेरिका और यूरोपीय देशों के दबाव में आकर फैसला लिया है।

No comments:

Post a Comment