Thursday, November 24, 2011

फिक्र न करें, मजबूत है अर्थव्यवस्था


शेयर बाजार की लगातार गिरावट से चिंतित सरकार ने बुधवार को निवेशकों की आशंकाओं को दूर करने का प्रयास किया। सरकार ने कहा है कि देश की आर्थिक बुनियाद मजबूत है और उसमें वृद्धि की संभावनाएं बेहतर हैं। शेयर बाजार की मौजूदा गिरावट के पीछे वैिक कारक जिम्मेदार हैं। वित्त मंत्री प्रणव मुखर्जी ने कहा, ‘भारत की आर्थिक वृद्धि के बुनियादी कारक काफी मजबूत हैं, संकटग्रस्त इस दुनिया में वे ज्यादा आकषर्क दिखते हैं।उन्होंने कहा कि अक्टूबर और नवम्बर के दौरान विदेशी संस्थागत निवेशकों का निवेश सकारात्मक रहा है। भारतीय शेयर बाजारों में भारी गिरावट के मद्देनजर मुखर्जी का यह बयान आया है। बीएसई का सेंसेक्स आज कारोबार के दौरान एक समय 587 अंक तक लुढ़क गया था। हालांकि बाद में यह 365 अंकों की गिरावट के साथ 15,699.97 पर बंद हुआ। आज दिन में उन्होंने कहा था कि शेयर बाजार में गिरावट के लिए विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) द्वारा धन निकासी और रुपए में कमजोरी जिम्मेदार हैं। उन्होंने कहा, ‘एफआईआई द्वारा लगातार धन निकासी के कारण बाजार गिरे हैं। यूरो क्षेत्र के बारे में अभी भी अनिश्चितता का माहौल है। रुपए में कमजोरी का भी असर हुआ है। इन सभी बातों का एक साथ असर हुआ है।
पिछले छह कारोबारी सत्र में एफआईआई ने शेयर बाजारों से 62.3 करोड़ डालर यानी 3214 करोड़ रुपए निकाले। अक्टूबर से 22 नवम्बर तक एफआईआई ने क्रमश: 63.4 करोड़ डालर और 21.4 करोड़ डालर का निवेश किया। हालांकि आज एफआईआई ने शेयर बाजारों से 16 करोड़ डालर निकाले हैं। मुखर्जी ने रुपए में गिरावट पर कहा, ‘आरबीआई स्थिति पर नजर रखे हुए है और मौके पर जरूरी कदम उठाएगा।मुखर्जी ने कहा कि विदेशी बाजारों में अमेरिका की तीसरी तिमाही की वृद्धि और स्पेन सरकार के बांड पर कमाई बढ़ने से जुड़ी चिंता के कारण गिरावट दर्ज हुई।

No comments:

Post a Comment