Wednesday, November 30, 2011

भारत में अमेरिका से भी महंगा है पेट्रोल

भारत में पेट्रोल की कीमत अपने पड़ोसी देशों और अमेरिका से महंगी है प्राथमिक तौर पर इसका मुख्य कारण कर की अधिक दर होना है। पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस राज्यमंत्री आरपीएन सिंह ने राज्यसभा को एक लिखित उत्तर में बताया कि दिल्ली में पेट्रोल 66.42 रुपए लीटर है जबकि यही कीमत अगर भारतीय मुद्रा में देखी जाए तो न्यूयार्क में Rs44.88 प्रति लीटर, पाकिस्तान के Rs48.64 प्रति लीटर, श्रीलंका में Rs61.38 प्रति लीटर, बांग्लादेश में Rs52.42 प्रति लीटर और नेपाल में इसकी कीमत Rs65.26 प्रति लीटर है। भारत में पेट्रोल की कीमत में 16 नवम्बर को 2.22 रुपए प्रति लीटर की कटौती करने के बाद भी दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 66.42 रुपए लीटर है जो अन्य सभी देशों से ज्यादा है। संयोग से नेपाल में कोई रिफायनरी नहीं है और वह अपनी पूरी की पूरी जरूरत का पेट्रोल भारत से आयात करता है लेकिन इसके बाद भी वहां पेट्रोल भारत से सस्ता है। इसके बावजूद भारत के लिए राहत की बात यह है कि कम से कम यूरोप में पेट्रोल की कीमत भारत से ज्यादा है। ब्रिटेन में इसकी कीमत 104.60 रुपए प्रति लीटर है। सिंह ने कहा कि दिल्ली में पेट्रोल की 66.42 रुपए प्रति लीटर की कीमत में करों का अंश 26.59 रुपए प्रति लीटर है। इन करों में केन्द्रीय उत्पाद शुल्क और स्थानीय शुल्क अथवा मूल्यवर्धित कर शामिल हैं। अमेरिका में पेट्रोल पर कर की मात्रा सिर्फ 5.32 रुपए प्रति लीटर ही है जबकि ब्रिटेन में इस पर कर की मात्रा 62.47 रुपए प्रति लीटर है। अप्रैल 2010 के बाद से भारत में पेट्रोल की कीमत 39 प्रतिशत अथवा 18.49 रुपए प्रति लीटर बढ़ी है। पिछले साल दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 47.63 रुपए लीटर थी। देश कीमत टैक्स भारत Rs66.42 Rs26.49 अमेरिका Rs44.88 Rs05.32 पाकिस्तान Rs48.63 Rs20.00 श्रीलंका Rs61.38 Rs25.00 बांग्लादेश Rs54.42 Rs21.00 नेपाल Rs65.26 25.00 ब्रिटेन Rs104.60 Rs62.47 विभिन्न देशों में पेट्रोल मूल्य

No comments:

Post a Comment