Saturday, November 26, 2011

खुदरा क्षेत्र में एफडीआई से काबू में आएगी महंगाई

भारतीय रिजर्व बैंक ने उम्मीद जताई है कि बहु ब्रांड खुदरा क्षेत्र में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) से महंगाई को नीचे लाने में मदद मिलेगी। भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के गवर्नर डी सुब्बाराव ने शुक्रवार को पत्रकारों से बातचीत में कहा, ‘बहु ब्रांड खुदरा क्षेत्र में एफडीआई से निश्चित तौर पर आपूर्ति श्रृंखला को सुधारने में मदद मिलेगी और इससे महंगाई नीचे आएगी।केंद्रीय मंत्रिमंडल ने कल बहु ब्रांड खुदरा क्षेत्र में 51 प्रतिशत एफडीआई की अनुमति दी थी। इससे वॉलमार्ट जैसे वैिक रिटेलरों को देश के शहरों में बड़े स्टोर खोलने में मदद मिलेगी। सुब्बाराव ने कहा, ‘बहु ब्रांड खुदरा क्षेत्र में 51 प्रतिशत एफडीआई की अनुमति से देश में विदेशी पूंजी को आकषिर्त करने में मदद मिलेगी। यह एक अच्छा कदम है जिससे देश में सही पूंजी आ पाएगी।इससे पहले दिन में सुब्बाराव ने कहा कि मंत्रिमंडल के फैसले से लाजिस्टिक्स में सुधार होगा, बेलगाम हो रही महंगाई काबू में आएगी और इससे देश की 50 फीसद से अधिक की आबादी के जीवनस्तर में सुधार होगा। सुब्बाराव ने बढ़ती महंगाई को सफलता के लिए समस्या बताते हुए कहा कि कृषि उत्पादकता में सुधार कर खाद्य मुद्रास्फीति की समस्या से जड़ से निपटा जा सकता है। रिजर्व बैंक के प्रमुख ने कहा कि स्थिर वृहद आर्थिक वातावरण के लिए महंगाई को पांच फीसद पर लाना और केंद्र और राज्यों के राजकोषीय घाटे को कम करना जरूरी है। केंद्रीय बैंक की दलील फैसले से विदेशी पूंजी आकषिर्त करने में मिलेगी मदद आपूर्ति में आएगा सुधार, 50 फीसद आबादी को होगा लाभ

No comments:

Post a Comment