आउटसोर्सिग के मामले में भारत अब भी दुनिया का सबसे पसंदीदा देश बना हुआ है। हालांकि, फिलिपींस, वियतनाम और इंडोनेशिया में आकर्षक लागत व चीन में बढ़ते कारोबार से देश को कड़ी प्रतिस्पर्धा मिल रही है। अनुसंधान फर्म गार्टनर ने अपने एक अध्ययन में यह निष्कर्ष निकाला है। इस अध्ययन में वर्ष 2010-11 के दौरान वैश्विक स्तर पर आउटसोर्सिग गतिविधियों के लिहाज से शीर्ष 30 देशों को चिह्नित किया गया है। यह चयन दस मानकों के आधार पर है। जो संगठन अपनी आइटी सेवाओं को कम लागत वाले देशों को स्थानांतरित करना चाहते हैं, उनके समक्ष बड़ा सवाल यह रहता है कि कौन-सा देश उनकी आवश्यकताओं पर खरा उतरता है. गार्टनर ने अपतटीय सेवा गंतव्यों के लिहाज से बेहतर देशों का आंकलन किया. अध्ययन में भारत को वैश्विक अपतटीय गंतव्यों में सबसे सफल देश माना गया.
No comments:
Post a Comment