Friday, December 2, 2011

पेट्रोल 78 पैसे सस्ता


पेट्रोल की कीमतों में 78 पैसे प्रति लीटर की कटौती की गई है जो दो सप्ताह में दूसरी कटौती है। कीमतों में कमी मध्यरात्रि से प्रभावी हो गई। हालांकि, पेट्रोल के दाम एक रुपए प्रति लीटर घटाए जाने का अनुमान था। लेकिन पिछले दो दिनों में वैिक बाजारों में कच्चे तेल की कीमतों में आई तेजी और रुपए में गिरावट के चलते तेल कंपनियों ने 78 पैसे की ही कटौती की। इस कटौती के बाद, दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 65.64 रुपए प्रति लीटर हो जाएगी जो इस समय 66.42 रुपए लीटर है। इससे पहले, कंपनियों ने 16 नवम्बर को पेट्रोल के दाम 2.22 रुपए लीटर कम किए थे। उल्लेखनीय है कि सरकार ने जून, 2010 में पेट्रोल की कीमतों के निर्धारण पर से नियंतण्रहटा लिया था। कीमतों में कटौती की घोषणा करते हुए इंडियन ऑयल ने कहा कि रुपया में कमजोरी के मुकाबले वैिक बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में नरमी अधिक रहने की वजह से ही पेट्रोल के दाम घटाए जा सके। हालांकि इससे पहले तेल कंपनियों ने 4 नवम्बर को पेट्रोल के दाम 1.80 रुपए प्रति लीटर बढ़ा दिए थे।
शहर पुराने दाम नए दाम दिल्ली Rs66.42 Rs65.64 कोलकाता Rs70.84 Rs70.02 मुंबई Rs71.47 Rs70.65 चेन्नई Rs70.38 Rs69.55 चार महानगरों में दाम


No comments:

Post a Comment