Friday, December 16, 2011

बिगड़ती जा रही इकोनॉमी की सेहत

आर्थिक संकट के मुहाने पर खड़ी वि अर्थव्यवस्था के साथ-साथ भारतीय अर्थव्यवस्था की हालत भी अच्छी नहीं है। भारतीय अर्थव्यवस्था के लिए बुधवार का दिन भी अच्छा नहीं रहा। सेंसेक्स में आज 121 अंकों तक की गिरावट दर्ज की गई जबकि विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में डालर के मुकाबले रुपया 48 पैसे और टूटकर 53.73 के निम्नतम स्तर तक पहुंच गया। तेल कंपनियों ने भी पेट्रोल के दामों में 65 पैसे प्रति लीटर तक की बढ़ोतरी के संकेत दिए हैं। राहत की बात सिर्फ यह रही कि आज घोषित मुद्रास्फीति के मासिक आंकड़ों में मुद्रास्फीति की दर 9.73 फीसद से घटकर 9.11 फीसद हो गई है साथ ही सोना भी 29 हजार रुपए प्रति दस ग्राम से नीचे आ गया है। उधर अंतरराष्ट्रीय ऊर्जा एजेंसी ने वि समुदाय को आगाह किया है कि वैिक आर्थिक नरमी और गहरा सकती है। अमेरिका के केंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व द्वारा अर्थव्यवस्था में सुधार के लिए कोई नई पहल न करने की घोषणा के बाद अंतरराष्ट्रीय बाजारों में भारी हलचल दिखाई दी और कई देशों के शेयर बाजारों में गिरावट आई। अर्थव्यवस्था के नाजुक हालात पर हालांकि सरकार ने चिंता जरूर जताई है लेकिन वित्त मंत्री प्रणव मुखर्जी ने कहा कि इससे निपटने के संसाधन सीमित हैं।

No comments:

Post a Comment