Thursday, December 8, 2011

स्पेक्ट्रम लौटाने की बीएसएनएल को सैद्धांतिक मंजूरी


घाटे में चल रही सरकारी दूरसंचार कंपनी बीएसएनएल को 13-14 सर्किल में ब्रॉडबैंड वायरलेस एक्सेस (बीडब्ल्यूए) स्पेक्ट्रम लौटाने की मंजूरी मिल गई है। दूरसंचार सचिव आर चंद्रशेखर ने भारत दूरसंचार सम्मेलन के मौके पर बताया कि दूरसंचार विभाग (डॉट) ने कंपनी के प्रस्ताव को सैद्धांतिक मंजूरी दे दी है। हालांकि, उन्होंने कहा कि इसकी बारीकियों पर अभी भी चर्चा हो रही है। अंतिम फैसला कंपनी के साथ बातचीत के बाद लिया जाएगा। बीएसएनएल ने पिछले साल बीडब्ल्यूए स्पेक्ट्रम खरीदने के लिए 8,500 करोड़ रुपये का भुगतान किया था। इसमें कंपनी के पास चयन का विकल्प नहीं था और उसे हर सर्किल में निजी क्षेत्र की कंपनियों के बीच हुई नीलामी की अधिकतम बोली के बराबर कीमत चुकानी पड़ी थी। चंद्रशेखर ने बताया कि बीएसएनएल के पास बीडब्ल्यूए के अलग बैंड हैं और चालू वित्त में इसकी नीलामी की संभावना नहीं है। बीएसएनएल को वर्ष 2010-11 में 6,000 करोड़ रुपये से ज्यादा का नुकसान हुआ। कंपनी को यह नुकसान कर्मचारियों के ऊंचे वेतन और 3जी व बीडब्ल्यूए स्पेक्ट्रम के लिए किए गए भुगतान के कारण हुआ। बीएसएनएल को 21 सर्किल में बीडब्ल्यूए स्पेक्ट्रम के गैर मानकीकृत बैंड आवंटित किए गए हैं। यह कंपनी दिल्ली और मुंबई को छोड़कर देश के सभी हिस्सों में दूरसंचार सेवाएं मुहैया करती है। नुकसान से त्रस्त बीएसएनएल ने हाल ही में दूरसंचार विभाग को 17 सर्किल में बीडब्ल्यूए स्पेक्ट्रम सौंपने की पेशकश करते हुए दूरसंचार विभाग को पत्र लिखा था। सूत्रों ने बताया था कि कंपनी सिर्फ महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश, गुजरात और हरियाणा सर्किल के स्पेक्ट्रम रखना चाहती है।

No comments:

Post a Comment