Friday, March 18, 2011

खाद्य सुरक्षा बढ़ाने को बढ़ाएं कृषि निवेश


संयुक्त राष्ट्र के खाद्य व कृषि संगठन (एफएओ) ने खाद्य जिंसों की बढ़ती वैश्विक मांग को पूरा करने के लिए खेतीबाड़ी में निवेश बढ़ाने का आह्वान किया है। संगठन का कहना है कि अंतराष्ट्रीय बाजार इस समय वर्ष 2008 की तरह ऊंची खाद्य जिंस कीमतों का सामना कर रहे हैं। एफएओ के महानिदेशक जैक्स डियॉफ ने अपनी वेबसाइट पर कहा है कि वर्ष 2050 तक पूरी दुनिया की जनसंख्या बढ़कर 9.1 अरब होने का अनुमान है, जो इस समय 6.9 अरब है। इस जनसंख्या की मांग को पूरा करने के लिए वैश्विक खाद्य उत्पादन में 70 प्रतिशत बढ़ोतरी की जरूरत होगी। जबकि विकासशील देशों को इसमें 100 प्रतिशत बढ़ोतरी की जरूरत होगी। डियॉफ ने खेतीबाड़ी के लिए धनी देशों की ओर से दी जाने वाली अधिकारिक विकास सहायता के अनुपात में गिरावट का जिक्र किया। उन्होंने कहा है कि वर्ष 1980 के दौरान इस क्षेत्र के लिए ऐसी कुल सहायता 19 प्रतिशत थी, जो वर्ष 2006 में महज तीन प्रतिशत रह गई। फिलहाल यह पांच प्रतिशत है। उनका कहना है कि विकासशील देश अपने राष्ट्रीय बजट का केवल पांच प्रतिशत हिस्सा कृषि क्षेत्र को देते हैं। जबकि जीडीपी, निर्यात और भुगतान संतुलन में इसका योगदान कहीं अधिक है। डियाफ ने उदाहरण देते हुए कहा कि संयुक्त अरब अमीरात में खजूर की खेती ने अर्थव्यवस्था में बदलाव ला दिया। इस कार्यक्रम से अमीरात दुनिया में सातवां सबसे बड़ा खजूर उत्पादक बन गया है। अब अमीरात दुनिया भर के खजूर का छह फीसदी उत्पादन करता है|

No comments:

Post a Comment