Monday, February 14, 2011

एक हफ्ते में 1,150 करोड़ आयकर वसूलने के निर्देश


सरकार ने देशभर में आयकर विभाग को निर्देश दिया है कि वे कर की स्वआकलन व्यवस्था (सैट) के तहत चालू वित्त वर्ष में अभी तक अदा नहीं किए गए 1,150 करोड़ रुपये की वसूली एक सप्ताह में करें। वित्त मंत्रालय ने 12 फरवरी को सैट श्रेणी में कर संग्रहण को सुनिश्चित करने के लिए यह आदेश जारी किया। इस आदेश को चालू वित्त वर्ष में 4.50 लाख करोड़ रुपये के प्रत्यक्ष कर संग्रह के बजटीय लक्ष्य के लिए तात्कालिक उपाय माना जा रहा है। केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) ने पाया है कि मुंबई, बेंगलूर और कोलकाता जैसे क्षेत्रों में सैट श्रेणी का 1,157 करोड़ रुपये का कर अभी तक वसूल नहीं हो पाया है। सैट के तहत आयकरदाता को अपने ऊपर बनने वाले कर का खुद आकलन करना होता है। वह रिटर्न के आधार पर कर का भुगतान करता है। देश का प्रत्यक्ष कर संग्रह जनवरी तक 3.17 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गया। 31 मार्च तक इसे 4.50 लाख करोड़ रुपये पर पहुंचाने का लक्ष्य है। मुंबई में सैट के तहत 317 करोड़ रुपये का कर बकाया है। वहीं, कोलकाता में इसके तहत 165 करोड़ रुपये का कर वसूला जाना है। बेंगलूर के लिए यह राशि 125 करोड़ और पुणे के लिए 96 करोड़ रुपये है। सीबीडीटी के चेयरमैन सुधीर चंद्रा ने 14 मुख्य आयुक्तों को निर्देश दिया है कि वे इस कर की वसूली 20 फरवरी तक सुनिश्चित करें। जिन अन्य राज्यों में अभी सैट की वसूली होनी है, उनमें हैदराबाद (89 करोड़ रुपये), चेन्नई (88 करोड़), दिल्ली (88 करोड़), रोहतक (32 करोड़), भोपाल (32 करोड़), कोयम्बटूर (17 करोड़), पटियाला (12 करोड़), नागपुर (10 करोड़), भुवनेश्वर (16 करोड़) और अहमदाबाद (14.5 करोड़ रुपये) शामिल हैं।


No comments:

Post a Comment