Thursday, February 3, 2011

तीन गुना होगा कपड़ा कारोबार


दस साल में देश के कपड़ा उद्योग के कारोबार में तीन गुना से भी ज्यादा की बढ़ोतरी की सरकार को उम्मीद है। देश-विदेश में भारतीय कपड़ों की बढ़ती मांग को देखते हुए वर्ष 2020 तक यह 10,32,000 करोड़ रुपये (220 अरब डॉलर) का हो जाएगा। कपड़ा मंत्री दयानिधि मारन ने बुधवार को प्रगति मैदान में कपड़ा निर्यातकों के लिए आयोजित व्यावसायिक मेला टेक्स ट्रेंड्स इंडिया 2011 के उद्घाटन अवसर पर यह उम्मीद जताई। फिलहाल कपड़े का घरेलू और निर्यात कारोबार 3,27,000 करोड़ रुपये (70 अरब डॉलर) का है। चार फरवरी तक चलने वाले इस मेले में अमेरिका, ब्रिटेन, तुर्की, जर्मनी और कनाडा सहित कुल 159 देशों के 1,541 खरीदार पहुंच रहे हैं। इस मेले में 733 प्रदर्शक अपने बेहतरीन उत्पादों का प्रदर्शन कर रहे हैं। मारन ने कहा कि टेक्स ट्रेंड्स इंडिया भारतीय परिधान और कपड़ों का ऐसा पहला शो है जिससे दुनिया के समक्ष भारत की ब्रांड पहचान और मजबूत होगी। कपड़ा निर्यातकों के लिए विश्व बाजार में खरीदारों के बीच अपनी पहचान बढ़ाने का यह बेहतर अवसर होगा। उन्होंने उम्मीद जताई कि इस तरह के मेलों से अगले पांच साल में 20,000 करोड़ रुपये का अतिरिक्त निर्यात हो सकेगा। वित्त मंत्री प्रणब मुखर्जी ने मेले का उद्घाटन करते हुए निर्यातकों और उद्यमियों को विश्व अर्थव्यवस्था की मौजूदा चुनौतियों के प्रति सतर्क रहने को कहा। उन्होंने कहा कि अमेरिका और यूरोप में आर्थिक हालात अभी भी नाजुक हैं। इसलिए उन्हें नए बाजार और नए अवसरों पर नजर रखनी चाहिए। मुखर्जी ने कहा कि वैश्विक मंदी के बावजूद भारतीय अर्थव्यवस्था गिरावट के रुख को रोकने में कामयाब रही है। उन्होंने कहा कि कपड़ा क्षेत्र की आर्थिक विकास में अहम भूमिका रही है। इस मेले का आयोजन परिधान निर्यात संव‌र्द्धन परिषद ने कपड़ा मंत्रालय और वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय के सहयोग से किया है।


No comments:

Post a Comment