Saturday, February 26, 2011

दीदी ने सोनिया-राहुल के यूपी पर भी बरसाई ममता


 ममता बनर्जी ने पश्चिम बंगाल को तो दिल खोलकर नई ट्रेनों व दूसरी सुविधाओं की सौगात दी ही, उत्तर प्रदेश को भी नवाजने में कोई कोताही नहीं की। यहां तक कि प्रदेश में कांग्रेस की खो चुकी राजनीतिक जमीन की फिर से वापसी की ओर निहार रहे सोनिया गांधी व राहुल गांधी का भी खास ख्याल रखा। नई ट्रेनों व नई लाइनों समेत रेलमंत्री की कम ही ऐसी घोषणाएं हैं, जिसमें उत्तर प्रदेश अछूता हो। रेल मंत्री ने शुक्रवार को यहां संसद में रेल बजट में सोनिया गांधी के संसदीय क्षेत्र रायबरेली से जौनपुर के बीच एक्सप्रेस ट्रेन चलाने का एलान किया। आगरा-जयपुर के बीच नई शताब्दी एक्सप्रेस चलेगी तो नई शुरू होने वाली राज्यरानी एक्सप्रेस ट्रेन श्रेणी में मेरठ-लखनऊ इंटरसिटी एक्सप्रेस (प्रतिदिन) रोजाना चला करेगी। नई एक्सप्रेस ट्रेनों में फैजाबाद, कानपुर, भोपाल के रास्ते गोरखपुर-यशवंतपुर एक्सप्रेस, कोलकाता-आगरा एक्सप्रेस, लखनऊ-भोपाल एक्सप्रेस, वाराणसी-सिंगरौली इंटरसिटी (प्रतिदिन) व अजमेर के रास्ते वाराणसी-अहमदाबाद एक्सप्रेस (साप्ताहिक) भी चलेगी, जबकि झांसी-छिंदवाड़ा एक्सप्रेस का दिल्ली तक, लखनऊ-इलाहाबाद एक्सप्रेस का विंध्याचल तक, लखनऊ-सहारनपुर का चंडीगढ़ तक, सुलतानपुर-अजमेर एक्सप्रेस का अहमदाबाद तक, मुंबई-इलाहाबाद एक्सप्रेस का जौनपुर-शाहगंज के रास्ते फैजाबाद तक, सहारनपुर-दिल्ली का फारुखनगर तक, लखनऊ-भोपाल एक्सप्रेस का प्रतापगढ़ तक, दिल्ली-शाहजहांपुर पैसेंजर का सीतापुर कैंट तक और मुरादाबाद-चंदौसी पैसेंजर का बरेली तक विस्तार किया जायेगा। रेलवे इस बीच, 2013 के महाकुंभ मेले के दौरान यात्रियों की भारी भीड़ के मद्देनजर अभी से तैयारियां शुरू कर दी हैं। इसके साथ ही रेल मंत्री ने सुल्तानपुर, बहराइच, दरियाबाद, फतेहपुर, फतेहपुर सीकरी, आचार्य नरेंद्रदेवनगर, अछनेरा, खुर्जा, खलीलाबाद, नैमिषारण्य, कुंडा, मेरठ सिटी, सीतापुर कैंट, शाहगंज, सोहावल स्टेशनों को आदर्श रेलवे स्टेशन बनाने का भी आश्वासन दिया है। ट्रेनों में साफ-सुधरे लिनेन (चादरों) की सफाई के लिए लांड्रियां स्थापित की जायेंगी, जिनकी एक-एक इकाई अमेठी, लखनऊ (एक पहले से है) इलाहाबाद, मऊ, मडुवाडीह व गोरखपुर में लगाने का प्रस्ताव है। बजट होटल और बहुउद्देशीय कांप्लेक्स बनने हैं, जिसमें कांग्रेस महासचिव व सांसद राहुल गांधी की अमेठी के अलावा रायबरेली, वाराणसी, आजमगढ़ शामिल हैं। जबकि मऊनाथभंजन में एक नया कोच टर्मिनल स्थापित किया जायेगा। ट्रेनों के संचालन की प्रबंधन प्रणाली का एक केंद्र लखनऊ भी होगा। रेल मंत्रालय कौशल विकास मिशन के तहत पॉलिटेक्निक भी खोलेगा, जिनमें से एक वाराणसी में खुलेगा। समर्पित माल भाड़ा गलियारे के क्रम में पूर्वी गलियारे के लिए खुर्जा-भाऊपुर खंड का मूल्यांकन अगले महीने होगा। ललितपुर-उदयपुरा, महराजगंज-विष्णुपुर माहुरी व आगरा-फतेहाबाद-बाह नई लाइन का काम आगामी वित्त वर्ष में पूरा कर लिया जायेगा। औडि़हार-जौनपुर, टूंडला-यमुना ब्रिज, खलीलाबाद-मुंडेरवा और मऊ-इंदारा, पनकी-भाऊपुर (तीसरी लाइन) व गोविंदनगर-बस्ती लाइन का दोहरीकरण या तो पूरा हो गया है या आगामी साल में पूरा कर लिया जायेगा। इसके साथ ही ममता ने आगामी वर्ष में भिंड-इटावा, इटावा-मैनपुरी व ललितपुर-खजुराहो-सतना, खजुराहो-महोबाव रीवा-सिंगरौली नई रेललाइन को पूरा करने का भरोसा दिया है। जबकि इसी अवधि में चौरीचौरा-बेतालपुर दोहरीकरण का भी काम पूरा होगा। उन्होंने कहा कि जिन लाइनों के सर्वेक्षण का काम पूरा हो गया है, या इस साल पूरा हो जायेगा, उन पर 12वीं योजना में काम शुरू होगा। उनमें पानीपत-मेरठ, सुलतानपुर के रास्ते अमेठी-शाहगंज, सीतापुर के रास्ते लखनऊ-लखीमपुर-पीलीभीत, भंसी के रास्ते कपिलवस्तु-बस्ती, संभल-गजरौला, एटा-कासगंज, सीतापुर-बहराइच, हमीरपुर-हमीरपुर रोड, फफूंद-कोच, भरतपुर-डीग-कामा-कोसी, हस्तिनापुर-मेरठ, शाहगंज-ऊंचाहार (वाया सलोन-अमेठी-सुलतानपुर) शामिल हैं। पर्यटन मंत्रालय के साथ मिलकर रेल बिजनेस शुरू होगा, जिसमें उत्तर प्रदेश के रायबरेली, आगरा, वाराणसी रेलवे स्टेशन शामिल हैं। रेलमंत्री ने कहा कि रायबरेली-अकबरगंज व सुलतानपुर-अमेठी नई रेललाइन परियोजनाओं पर 2011-12 में काम शुरू किया जायेगा। जबकि सीतापुर-मैलानी के रास्ते लखनऊ-पीलीभीत खंड पर आमान परिवर्तन कार्य भी अगले साल ही शुरू होगा। औडि़हार-मडुवाडीह और रायबरेली-उतरेटिया के बीच बाकी दोहरीकरण कार्य शुरू किया जायेगा। जबकि बलरामपुर-खलीलाबाद, मैलानी तक फर्रु खाबाद-शाहजहांपुर, फतेहाबाद के रास्ते ग्वालियर-शाहजहांपुर, मनकापुर-मदरसा बाजार, देवा के रास्ते बाराबंकी-फतेहपुर, मैनपुरी के रास्ते कासगंज-एटा, कुशीनगर से कपिलवस्तु (नेपाल सीमा), महराजगंज के रास्ते घुघली-आनंदनगर नई रेललाइन का सर्वे कराया जाएगा

No comments:

Post a Comment