Friday, February 4, 2011

ईरान के तेल का भुगतान अब यूरो में


भारत और ईरान के बीच व्यापारिक भुगतान को लेकर चल रहा गतिरोध समाप्त हो गया है। भारत ने ईरान को कच्चे तेल का भुगतान यूरो में करने का फैसला किया है। हैम्बर्ग स्थित जर्मन बैंक के जरिए यह काम किया जाएगा। गुरुवार को राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) शिव शंकर मेनन की अध्यक्षता में हुई उच्चस्तरीय बैठक में यह फैसला किया गया। बीते माह रिजर्व बैंक (आरबीआइ) ने पूर्व में चल रही भुगतान की व्यवस्था पर रोक लगा दी थी। केंद्रीय बैंक के इस कदम के बाद भारतीय कंपनियों के लिए ईरानी तेल के लिए भुगतान करना मुश्किल हो गया था। ईरान भारत को कुछ सस्ती दर पर तेल आपूर्ति करता रहा है। ऐसे समय जब अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड काफी महंगा हो चुका है, ईरान से तेल लेना देश के लिए फायदेमंद हो सकता है। भारत अपनी कुल खपत का 12-15 फीसदी तक कच्चा तेल ईरान से लेता है। पिछले लगभग छह हफ्ते से ईरान, भारत को उधार में कच्चे तेल की आपूर्ति कर रहा है। अब तक यह कर्ज लगभग साढ़े तीन अरब डॉलर हो चुका है। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि ईरान से तेल खरीदने वाली कंपनियां भारतीय स्टेट बैंक के जरिए भुगतान कर सकेंगी। अगले कुछ दिनों के भीतर तेल कंपनियां ईरान की लगभग साढ़े तीन अरब डॉलर की बकाया राशि का भुगतान करेंगी। इससे ईरान से तेल आयात का नया सौदा भी हो सकेगा। गुरुवार की बैठक में विदेश सचिव निरुपमा राव, आर्थिक मामलों के सचिव आर. गोपालन और पेट्रोलियम सचिव एस. सुंदरेशन भी मौजूद थे। भारतीय रिजर्व बैंक के 23 दिसंबर के निर्देशों के बाद एसबीआइ और अन्य सरकारी बैंकों ने ईरान से आयातित कच्चे तेल के भुगतान के लिए सुविधा देनी बंद कर दी। इससे पहले ईरान के साथ व्यापार का भुगतान एशियन क्लियरिंग यूनियन (एसीयू) के जरिए किया जाता था। तेहरान स्थित एसीयू में ईरान, भारत और क्षेत्र के कई देश शामिल थे। भुगतान व्यवस्था के लिए हुई उच्च स्तरीय बैठक में आर्थिक मामलों के सचिव आर गोपालन, विदेश सचिव निरूपमा राव और पेट्रोलियम सचिव एस सुंदरेशन भी उपस्थित रहे। सूत्रों ने बताया कि एसबीआइ से बकाया भुगतान की शुरुआत गुरुवार शाम से ही करने को कहा गया है। एस्सार ऑयल जैसी तेल कंपनियां एसबीआइ को धन भेजेंगी, जो इसे ईआइएच को भेजने के लिए अपनी फ्रैंकफर्ट शाखा का इस्तेमाल करेगा। जानकारी के अनुसार नेशनल ईरानियन ऑयल कंपनी का ईआइएच में खाता है और जर्मनी के केंद्रीय बैंक डायचे बुंदेस बैंक ने उस खाते में ईरानी कच्चे तेल का भुगतान यूरो में प्राप्त करने की मंजूरी दी है।



No comments:

Post a Comment