Wednesday, January 26, 2011

प्याज 10 रुपये किलो!


नाशिक, जी हां, यहां की मंडी में प्याज के दाम 10 रुपये प्रति किलो तक आ गए। प्याज खरीदने वालों के लिए यह खबर किसी खुशखबरी से कम नहीं है। नए सीजन में प्याज की आवक बढ़ने और मांग कमजोर रहने की वजह से थोक दामों में यह गिरावट आई। यह अलग बात है कि किसान इस रेट पर अपनी प्याज बेचने के लिए तैयार नहीं हुए। उन्होंने महाराष्ट्र की लासलगांव, नाशिक जैसी कई मंडियों में होने वाली प्याज की नीलामी का बहिष्कार कर दिया। देश की सबसे बड़ी प्याज मंडी लासलगांव में सोमवार की सुबह इसके थोक दाम भारी गिरावट के साथ 1,000 रुपये प्रति क्विंटल पर आ गए। नए प्याज की आवक और पाकिस्तान से आयात के चलते भी कीमतों पर यह दबाव बना। नवंबर में बेमौसम बारिश से खराब हुई प्याज की फसल से घाटा खाए किसान इतने कम दाम से नाराज हो गए। उन्होंने अपनी फसल को बेचने के बजाय नीलामी का बहिष्कार करना बेहतर समझा। राज्य की अन्य बड़ी मंडियों में भी यही हाल रहा। दिल्ली स्थित एशिया की सबसे बड़ी मंडी आजादपुर में इस दिन प्याज के भाव दाम 20 से 25 रुपये प्रति किलो के बीच रहे। कुछ दिन पहले यही दाम 50 रुपये किलो तक जा पहुंचे थे। वहीं, इसकी खुदरा कीमत बढ़कर 80 रुपये प्रति किलो तक चली गई थी। खुदरा बाजार में भी इसके दाम घटे हैं, लेकिन यह कमी थोक के मुकाबले कम है। प्याज अब भी खुदरा बाजार में 40-50 रुपये किलो बिक रहा है।

No comments:

Post a Comment