Sunday, January 2, 2011

सीएनजी और पीएनजी पर भी चढ़ी महंगाई

महंगाई की आग थमने का नाम ही नहीं ले रही है। अब सीएनजी और पाइप के जरिए सीधे रसोई तक पहुंचने वाली कुकिंग गैस (पीएनजी) के दाम भी बढ़ा दिए गए हैं। दिल्ली में सीएनजी सवा रुपये प्रति किलो बढ़ाकर 29 रुपये और पीएनजी 16.85 रुपये से बढ़ाकर 18.95 रुपये प्रति घनमीटर कर दी गई है। राजधानी में सीएनजी और पीएनजी की आपूर्ति करने वाली कंपनी इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड (आइजीएल) ने यह वृद्धि की है। कंपनी ने कहा कि नई दरें शनिवार मध्यरात्रि से लागू हो गई हैं। कंपनी ने कहा कि पीएनजी की चार महीने की खपत 90 घनमीटर से अधिक होने पर ग्राहक से 26 रुपये प्रति घनमीटर का दाम वसूला जाएगा। राजधानी से सटे नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद में हालांकि सीएनजी पर स्थानीय कर ज्यादा होने के कारण सीएनजी के दाम में डेढ़ रुपये प्रति किलो की वृद्धि होगी और इन जगहों पर यह 32.50 रुपये किलो पर उपलब्ध होगी। अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम बढ़ने से पिछले महीने ही तेल कंपनियों ने पेट्रोल के दाम तीन रुपये प्रति लीटर तक बढ़ा दिए हैं। पीएनजी पर कंपनी ने कहा कि इसका दाम अब 16.85 रुपये से बढ़ाकर 18.95 रुपये प्रति घनमीटर कर दिया गया है। यह मूल्य प्रत्येक चार महीने की अवधि में 90 घनमीटर तक की खपत के लिए होगा। इससे ज्यादा खपत पर दिल्ली में 26 रुपये प्रति घनमीटर की दर से भुगतान करना होगा। दिल्ली और यूपी के कर ढांचे में अंतर के कारण नोएडा और गाजियाबाद में पीएनजी का दाम भी दिल्ली से अधिक होगा। यहां अब चार महीने में 90 घनमीटर तक की खपत के लिए 20.42 रुपये प्रति घनमीटर देने होंगे। इससे ज्यादा की खपत पर 26 रुपये प्रति घनमीटर की दर से भुगतान करना होगा। आइजीएल के प्रबंध निदेशक राजेश वेदव्यास ने कहा कि गैस की लागत बढ़ने के कारण हमें दाम बढ़ाने पर मजबूर होना पड़ा। बकौल वेदव्यास सीएनजी के दाम बढ़ने से वाहनों की प्रति किलोमीटर लागत में मामूली वृद्धि होगी। ऑटो के लिए यह वृद्धि तीन पैसे प्रति किमी, कार और टैक्सियों के लिए छह पैसे और बसों के मामले में 35 पैसे प्रति किमी होगी। यात्रियों के हिसाब से यह वृद्धि मात्र एक पैसा प्रति यात्री होगी। वेदव्यास के मुताबिक सीएनजी के दाम बढ़ने के बावजूद यह पेट्रोल के मुकाबले 62 फीसदी बचत देगी। डीजल से चलने वाले वाहनों के मुकाबले नए दाम पर भी सीएनजी में 23 प्रतिशत का लाभ होगा।


No comments:

Post a Comment