देश में प्याज की आपूर्ति बढ़ाने के लिए अब चीन से लगभग आधा-आधा किलो वजन वाला प्याज मुंबई पहुंच गया है। यह प्याज मुंबई की एक निजी कंपनी हिंदुस्तान ट्रेडिंग कंपनी ने आयात किया है। प्याज और आलू बाजार वाशी के निदेशक अशोक बलूज ने बताया कि घरेलू बाजार में प्याज की आपूर्ति बढ़ाने के लिए शुक्रवार को चीन से 11 टन प्याज मुंबई पहुंचा। बलूज ने बताया कि इस प्याज को मुंबई के वाशी में कृषि उत्पाद विपणन समिति (एपीएमसी) के गोदाम में रखा गया है। उन्होंने बताया कि चीन में प्याज के अलावा लहसुन का आकार भी काफी बड़ा होता है। उन्होंने बताया कि चीन में बड़े प्याज की दो किस्में गोल्डन प्याज और लाल प्याज का उत्पादन किया जाता है। आयात किया गया प्याज 440 बैग में पैक किया गया है। उन्होंने बताया कि प्रत्येक बैग में 25 किलोग्राम प्याज है। बलूज ने कहा कि इसमें एक टन गोल्डन प्याज और बाकी लाल प्याज है। हिंदुस्तान ट्रेडिंग के वजीर भाई ने कहा कि हमने परीक्षण के लिए चीन से 11 टन प्याज मंगाया है। ग्राहकों की प्रतिक्रिया के बाद और खेप मंगाई जाएगी। उन्होंने कहा कि पांच सितारा होटलों ने चीनी प्याज को खरीदने की गहरी दिलचस्पी दिखाई है। बलूज ने कहा कि चीनी प्याज की गुणवत्ता बेहतर है, लेकिन इसका स्वाद उतनाच्अच्छा नहीं है। शुक्रवार को भारत सरकार द्वारा अनुबंधित केवल 200 टन पाकिस्तानी प्याज गुजरात के मुंद्रा बंदरगाह पर उतरा था। सरकार ने प्याज की चढ़ती कीमतों को काबू में रखने के लिए पीईसी और एसटीसी जैसी सरकारी ट्रेडिंग एजेंसियों को प्याज का आयात करने के लिए कहा था। दिल्ली में थोक कीमतें घटीं नई दिल्ली, एजेंसी : दिल्ली की आजादपुर मंडी में प्याज का थोक भाव सात रुपये प्रति किलो हो गया। शनिवार को मंडी में प्याज की आवक लगभग दोगुनी हो गई। आलू प्याज व्यापारी संघ के महासचिव राजेंद्र शर्मा ने बताया कि मंडी में करीब 1,600 टन प्याज की आवक रही। शुक्रवार को मंडी में 850 टन प्याज आया था। आपूर्ति बढ़ने से शनिवार को प्याज का थोक दाम 18-38 रुपये प्रति किलो रहा। शुक्रवार को प्याज का दाम 25-45 रुपये प्रति किलो रहा था। हालांकि, अभी खुदरा बाजार में इसका असर नहीं दिख रहा है। खुदरा बाजार में प्याज अभी भी 50-60 रुपये किलो बिक रहा है। अन्य मेट्रो शहरों में भी प्याज के खुदरा दाम ऊंचे बने हुए हैं। मुंबई में प्याज का दाम जहां 50-65 रुपये किलो है, वहीं चेन्नई में यह 62 रुपये और पूर्वी शहरों में 45-55 रुपये किलो चल रहा है। इस बीच, कृषि सहकारिता नैफेड ने 20 मोबाइल वैनों से राजधानी के विभिन्न इलाकों में 35 रुपये किलो के भाव पर 8,000 किलोग्राम प्याज बेचा।
No comments:
Post a Comment