Saturday, January 8, 2011

प्याज के लिए केंद्र से 15 करोड़ की सब्सिडी

दिल्ली इस समय महंगाई के कारण प्याज के आंसू रो रही है। इस आंसू को पोंछने के लिए केंद्र सरकार ने नेफेड को सब्सिडी दी है। फुटकर में अच्छा प्याज 60-70 रुपये किलो तक पहुंच गया है। थोक कीमत भी 43-45 रुपये है। केंद्र सरकार ने दिल्ली के लिए नैफेड को 15 करोड़ रुपये की सब्सिडी देने का आश्वासन दिया है।
दिल्ली सरकार के खाद्य एवं आपूर्ति और मंडी समिति अधिकारियों ने बताया कि पाकिस्तान से प्याज निर्यात पर लगी रोक की खबर से प्याज की कीमतें शुक्रवार को और बढ़ गईं। हालांकि, शाम तक प्याज ट्रेन मार्ग से लाने की स्वीकृति मिलने से पाकिस्तानी प्याज आ रहा है। वर्तमान में मदर डेयरी नासिक का प्याज 52 रुपये प्रति किलो बेच रही थी जो शनिवार से 50 रुपये प्रति किलो बेचा जाएगा। पाकिस्तान से आने वाला प्याज नेशनल कंज्यूमर को-ऑपरेटिव फेडरेशन (एनसीसीएफ) और मदर डेयरी पर पाकिस्तानी प्याज शनिवार से 39 रुपये प्रति किलो बिकेगा। इससे प्याज की महंगाई पर अंकुश लगेगा। हालांकि, भारतीय प्याज मदर डेयरी पर अभी 50 रुपये किलो ही बिकेगा। नेफेड के अध्यक्ष बिजेंद्र सिंह ने बताया कि केंद्र सरकार ने 15 करोड़ रुपये सब्सिडी का आश्वासन दिया है। इसके बाद 15 ट्रक प्याज महाराष्ट्र और कुछ अन्य जगह से मंगाया जा रहा है जो दो दिन में आ जाएगा। यह प्याज 42 रुपये किलो दिल्ली में बिकेगा। इसे मदर डेयरी, नेफेड, केंद्रीय भंडार के साथ मोबाइल ट्रक पर 35 रुपये प्रति किलो बेचा जाएगा। इन्हें नेफेड 32 रुपये प्रति किलो प्याज उपलब्ध कराएगा। प्रति किलो करीब 10 रुपये घाटे की भरपाई केंद्र से मिलने वाली राशि सहायता राशि से होगी। जब तक बाजार मूल्य उचित स्तर तक नहीं आ जाता तब तक सरकारी प्याज सस्ते दर पर बेची जाएगी।

No comments:

Post a Comment