Sunday, January 2, 2011

दिसंबर में गुलजार रहा वाहन बाजार

पिछले साल के आखिरी महीने में भी देश के वाहन बाजार में खूब रौनक रही। दोपहिया और चार पहिया के साथ-साथ व्यावसायिक वाहनों की बिक्री में भी जबर्दस्त वृद्धि हुई। दिसंबर में टाटा मोटर्स की नैनो ने भी खूब रफ्तार पकड़ी। इस दौरान नैनो की बिक्री 5,784 तक पहुंच गई। नवंबर में केवल 509 नैनो ही बिकी थीं। इसके अलावा महिंद्रा एंड महिंद्रा और फोर्ड इंडिया की बिक्री में भी उल्लेखनीय वृद्धि दर्ज की गई। वर्ष 2010 में देश की दूसरी सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी हुंडई मोटर की सालाना बिक्री पहली बार छह लाख के आंकड़े को पार कर गई। वहीं, जनरल मोटर्स की सालाना बिक्री भी पहली बार एक लाख के पार पहुंची। दोपहिया वाहन कंपनियों में टीवीएस ने दिसंबर में रिकॉर्ड 1,71,790 वाहन बेचे, जो पिछले साल की समान अवधि के मुकाबले 42 प्रतिशत अधिक है। इस दौरान होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया की कुल वाहन बिक्री 20 फीसदी बढ़कर 1,40,642 पर पहुंच गई। समीक्षाधीन अवधि में यामाहा मोटर की कुल वाहन बिक्री में भी करीब 70 फीसदी की बढ़ोतरी हुई। टाटा मोटर्स ने दिसंबर के दौरान घरेलू बाजार में कुल 19,706 यात्री वाहन बेचे। पिछले साल की समान अवधि के मुकाबले यह 34.48 फीसदी अधिक है। कंपनी की व्यावसायिक वाहन खंड में बिक्री 25.08 फीसदी बढ़कर 41,926 वाहन पर पहुंच गई। एक साल पहले इसी महीने में यह आंकड़ा 33,519 पर था। हल्के वाणिज्यिक वाहनों की श्रेणी में कंपनी की बिक्री 35 फीसदी की वृद्धि के साथ 24,558 पर पहुंच गई, जबकि मध्यम आकार वाले वाहनों की बिक्री 14 फीसदी बढ़कर 17,368 हो गई। दिसंबर में महिंद्रा एंड महिंद्रा ने (स्कॉर्पियो, जाइलो, बोलेरो और पिकअप) कुल 14,705 यूटिलिटी वाहन बेचे। दिसंबर 2009 में यह आंकड़ा 11,904 पर था। इस दौरान कंपनी की कार लोगान की बिक्री तिगुनी होकर 896 हो गई। समान अवधि में कंपनी की ट्रैक्टर बिक्री 31.31 प्रतिशत बढ़कर 16,334 पर पहुंच गई। समीक्षाधीन अवधि में फोर्ड इंडिया की बिक्री 172 फीसदी बढ़ गई। कंपनी द्वारा जारी बयान के मुताबिक फिगो को इंडियन कार ऑफ द ईयर 2011 चुना गया। फोर्ड इंडिया के प्रबंध निदेशक माइकल बोनहम ने कहा कि बीता साल कंपनी के लिए यादगार रहा। कंपनी ने मार्च 2010 में फिगो को पेश किया था। अब तक भारत में 60 हजार फिगो बेची जा चुकी हैं। दिसंबर में हुंडई मोटर इंडिया की घरेलू बिक्री 17.60 फीसदी बढ़कर 26,168 हो गई, जो गत वर्ष दिसंबर में 22,252 थी। निर्यात के लिहाज से देश की अग्रणी कंपनी का कहना है कि दिसंबर में उसका वाहन निर्यात 15.64 प्रतिशत बढ़ा। समीक्षाधीन अवधि के दौरान जनरल मोटर्स इंडिया ने 2,691 स्पार्क, 623 क्रूज और 2,523 बीट कारें बेचीं। कंपनी की बिक्री 27 नवंबर 2010 को एक लाख का आंकड़ा पार कर गई। टोयोटा किर्लोस्कर मोटर ने बताया कि दिसंबर 2010 में कंपनी की बिक्री 5.47 फीसदी बढ़कर 6,359 कारों तक पहुंच गई। दुनिया की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी टोयोटा और भारत के किर्लोस्कर समूह के बीच संयुक्त उद्यम टोयोटा किर्लोस्कर ने अपने एसयूवी फॉच्यूनर के लिए इस महीने से बुकिंग खोलने की भी घोषणा की है। इससे पहले यह जुलाई, 2010 में एक महीने के लिए खोली गई थी। होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया ने दिसंबर के दौरान घरेलू बाजार में कुल 53,821 मोटरसाइकिलें और 76,263 स्कूटर बेचे। जबकि उसने कुल 10,558 मोटरसाइकिलों और स्कूटरों का निर्यात किया। वाहन विनिर्माता कंपनी टीवीएस ने दिसंबर में 61,414 मोटरसाइकिलें बेंची, जो पिछले वर्ष की इसी अवधि के 49,560 के मुकाबले 24 प्रतिशत अधिक है। कंपनी ने अप्रैल-दिसंबर के बीच कुल 15,12,896 वाहन बेचे। अप्रैल-दिसंबर 2010 के दौरान तिपहिया श्रेणी में कंपनी ने बिक्री में 219 प्रतिशत वृद्धि दर्ज की। यामाहा मोटर ने दिसंबर में घरेलू बाजार में 26,657 वाहन बेचे। कंपनी के वाहनों का निर्यात दिसंबर में 19.59 फीसदी बढ़कर 8,272 पर पहुंच गया। वर्ष 2010 के दौरान कंपनी ने कुल 3,50,264 दोपहिया वाहन बेचे, जो पिछले साल की इसी अवधि के मुकाबले 30.75 फीसदी अधिक है। घरेलू बाजार में वर्ष के दौरान वाहन की बिक्री एक साल पहले की तुलना में 18.46 प्रतिशत बढ़कर 2,58,987 तक पहुंच गई।

No comments:

Post a Comment