Thursday, January 13, 2011

अप्रैल-अक्टूबर 2010 के दौरान सेवा क्षेत्र में विदेशी निवेश 30 प्रतिशत घटा

चालू वित्त वर्ष के अप्रैल-अक्टूबर के दौरान सेवा क्षेत्र में विदेशी प्रत्यक्ष निवेश (एफडीआई) 30 प्रतिशत घटकर 2.16 अरब डालर (9,933 करोड़ रुपए) रह गया। यह तथ्य उद्योग मंत्रालय द्वारा जारी किए गए ताजा आंकड़ों में है। गत वित्तीय वर्ष की इसी अवधि में यह आंकड़ा 3.12 अरब (15,087 करोड़ रुपए) था। अर्थशास्त्री और फिक्की के महानिदेशक राजीव कुमार ने कहा यह अच्छी खबर नहीं है। हमारा सेवा क्षेत्र आकषर्क है लेकिन बैंकिंग क्षेत्र में सुधार के अभाव और खुदरा क्षेत्र को एफडीआई से वंचित रखने से निवेश नहीं हो पा रहा है।कुमार ने कहा कि सरकार को और अधिक निवेशक लायक महौल बनाना चाहिए। विदेशी कोषों ने नवम्बर 2010 में रिकार्ड 4.78 अरब डालर का निवेश किया जिससे कलेंडर वर्ष 2010 के 11 माह में शेयर बाजारों में विदेशी संस्थागत निवेश बढ़कर 38.5 अरब डालर के स्तर पर पहुंच गया। यह किसी एक कैलेंडर वर्ष में रिकार्ड है। वहीं दूसरी तरफ कुल विदेशी प्रत्यक्ष निवेश अप्रैल-अक्टूबर 2010 के दौरान 30 प्रतिशत कम होकर 12.39 अरब डालर रह गया। सेवा क्षेत्र 30 प्रतिशत घटने के बावजूद सवार्धिक एफडीआई प्राप्त करने वाला क्षेत्र रहा। इसके बाद रेडियो पैजिंग और सेलुलर मोबाइल को मिलाकर दूरसंचार क्षेत्र दूसरे स्थान पर रहा। इसमें 1.06 अरब डालर का निवेश हुआ।

No comments:

Post a Comment