Sunday, January 9, 2011

थोक भाव घटने के बावजूद खुदरा कीमतें ऊपर, छापेमारी में मिला सैकड़ों क्विंटल प्याज

व्यापारियों पर आयकर विभाग के छापों के बीच महानगरों में प्याज की खुदरा कीमतें शनिवार को भी 60-65 रुपये प्रति किलो की ऊंचाई पर बनी रहीं। जबकि थोक में इसके भाव 40 रुपये किलो तक आ गए हैं। देश के अलग-अलग हिस्सों में की गई छापेमारी में सैंकड़ों क्विंटल प्याज की जमाखोरी का पता चला है। इससे घबराए कारोबारियों ने अपने गोदाम खोल दिए। उम्मीद की जा रही है आपूर्ति बढ़ने से अगले कुछ दिनों में कीमतों में नरमी आएगी। वित्त मंत्री प्रणब मुखर्जी ने भी कहा है कि प्याज की आपूर्ति बढ़ाने के सरकारी उपायों से कीमतें गिरी हैं। मैंने मुख्यमंत्रियों से अनुरोध किया है कि वे कीमतों पर अंकुश लगाने के लिएं जमाखोरों के खिलाफ कदम उठाएं। कीमतों पर केवल केंद्र सरकार ही नियंत्रण नहीं कर सकती। राज्य सरकारों को भी सार्वजनिक वितरण प्रणाली को चुस्त दुरूस्त करना होगा। इस बीच, दिल्ली एवं मुंबई में प्याज की खुदरा कीमत 60 रुपये प्रति किलो पर अपरिवर्तित है। जबकि चेन्नई के खुदरा बाजारों में यह बढ़कर 65 रुपये किलो और कोलकाता में 10 रुपये बढ़कर 60 रुपये किलो हो गया है। आजादपुर मंडी की टमाटर एवं प्याज व्यापारी एसोसिएशन के महासचिव राजेंद्र शर्मा ने कहा कि थोक कीमतों में बीते दो दिनों में नरमी के बावजूद खुदरा कारोबारी ज्यादा कीमतों पर प्याज बेच रहे हैं। दिल्ली में प्याज के थोक दाम में शनिवार को तीन रुपये की गिरावट आई और यह 40 रुपये किलो रहा। शर्मा ने कहा कि महाराष्ट्र, गुजरात, मध्य प्रदेश और राजस्थान से आवक बढ़ी है। थोक कीमतों में कमी का श्रेय व्यापारियों के खिलाफ आयकर विभाग के छापों को भी दिया जा रहा है। आयकर विभाग ने भी कहा है कि वह देश भर में प्याज व्यापारियों के खिलाफ तलाशी अभियान आने वाले दिनों में भी जारी रखेगा ताकि मुनाफावसूली और जमाखोरी को रोका जा सके। आयकर अधिकारियों ने उत्तर प्रदेश के व्यापारियों के नई दिल्ली स्थित कुछ परिसरों पर शनिवार को छापे मारे। वहीं देहरादून, आगरा और मुरादाबाद में छापे की कार्रवाई जारी रही। मुरादाबाद की मंडी में तीन आढ़तों पर मारे गए छापों में 170 क्विंटल अवैध प्याज का पता चला जिसका व्यापारियों के खातों में कोई जिक्र नहीं था। पाक को सब्जी निर्यात फिर शुरू अमृतसर के सब्जी विक्रेताओं ने पाकिस्तान को टमाटर और अन्य सब्जियों का सड़क के रास्ते निर्यात शनिवार को फिर शुरू कर दिया। मालूम हो कि शुक्रवार को पाकिस्तान द्वारा प्याज निर्यात पर पाबंदी लगाने के जवाब में अमृतसर के 40 सब्जी विक्रेताओं ने पाक को जाने वाले सब्जी से लदे 70 ट्रकों को रोक दिया था। अमृतसर एक्सपोर्ट एंड इंपोर्ट चैंबर के उपाध्यक्ष राजीव उप्पल ने कहा कि हम जैसे को तैसा वाला व्यवहार नहीं अपनाना चाहते और दोनों देशों के व्यापार में तेजी की उम्मीद रखते हैं। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान को भी जल्द से जल्द सड़क मार्ग से भारत को निर्यात रोकने का अपना फैसला वापस लेना चाहिए। पाक के इस फैसले से हमें बहुत हैरानी हुई।

No comments:

Post a Comment